विधायक अमरेश रावत ने लगाई ग्राम चौपाल बोले हर गांव में बनेगा खेल मैदान

विधायक अमरेश रावत ने लगाई ग्राम चौपाल बोले हर गांव में बनेगा खेल मैदान

गोसाईगंज में विधायक अमरेश रावत ने लगाई ग्राम चौपाल बोले हर गांव में बनेगा खेल मैदान, सरकारी जमीनों से हटेंगें अवैध कब्जे जल्द शुरू होगा गंगागंज नगराम रोड का निर्माण


पीपीएन न्यूज, लखनऊ:


रिपोर्ट- नवीन वर्मा।


बच्चो के लिए गांव में खेलने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर गांव में खेल मैदान बनाए जायेंगे। गंगागंज नगराम रोड का जल्दी निर्माण शुरू होगा। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। यह बातें मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार रावत ने गोसाईगंज के सिद्धपुरा गांव में ग्राम चौपाल में कही।


उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को अपनी समस्या सुलझाने के लिए कहीं जाना न पड़े इस लिए गांवो में चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। चौपाल में अधिकारी और जन प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इसकी रिपोर्ट भी जाती है। विधायक अमरेश रावत ने यहां कहा कि गंगागंज से नगराम जाने वाली सड़क का चौड़ी कारण और पुलिया निर्माण के बाद निर्माण शुरू होना है।


उन्होंने कहा कि हर गांव में खेल का मैदान बनेगा। ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है जिससे सभी का विकास हो सके। विधायक अमरेश रावत तथा ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल ने चौपाल में कामिनी के बच्चे अथर्व का अन्नप्राशन और सीतू की गोदभराई किया। इस मौके पर गोसाईगंज बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश शर्मा, क्षेत्रीय मुख्य सेविका अर्चना पांडेय, मुख्य सेविका आरती यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना मिश्रा तथा रंजना भी मौजूद रही।


विधायक और ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों ने चौपाल स्थल पर लगे स्टॉलो का निरीक्षण किया। चौपाल में खंड विकास अधिकारी निशांत राय, खंड शिक्षा अधिकारी रामराज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल किशोर शुक्ला, रिदिम द्विवेदी, सीएचसी प्रभारी डॉ विनय मिश्रा, आयुर्वेद चिकत्सालय प्रभारी डॉ राजेश विश्वकर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण यादव, प्रतिरक्षण अधिकारी शैलेंद्र कुमार, शिक्षक नेता विनोद राय, ब्रजेश मौर्या, खुशबू, रुद्रनंदिनी सिंह, प्रधान अजय त्रिवेदी, राम सिंह, दुर्गेश यादव, संतोष शर्मा,पशुधन बोर्ड अध्यक्ष श्रीनारायण राजभर, आदित्य मिश्रा शनी, त्रिलोचन, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *