वृद्ध महिला की घर के अन्दर मिली क्षत-विक्षत लाश

वृद्ध महिला की घर के अन्दर मिली क्षत-विक्षत लाश

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

वृद्ध महिला की घर के अन्दर मिली क्षत-विक्षत लाश

कौशाम्बी। पिपरी थाना के लोधउर चौकी क्षेत्र मे वृद्ध महिला की घर के अन्दर लाश मिलने से पूरे गांव मे सनसनी फैल गई है। लाश को देखने के लिये ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। घटनास्थल पर पिपरी पुलिस पहुंची।

घटना क्रम के मुताबिक औधन गांव मे शान्ती देवी पाल पत्नी स्वा० जगरुप पाल उम्र लगभग 70 वर्ष किसी अज्ञात व्यक्ति ने बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया हैं लेकिन परिजनो को पता तक नही लगा और पड़ोस का ही व्यक्ति बुधवार सुबह परिजनो को जानकारी दिया लेकिन जन जन के जुबानी मे यही बात कोंध रही है कि इस बुढ़िया को किसी ने मारा है और घटनास्थल की स्थिति से यह प्रतीत होता है कि जिस जगह वृद्ध महिला सो रही थी उस जगह कई ऐसे सवाल खड़े कर रहे है जो हत्या से इनकार नही किया जा सकता। आखिर कौन है वह हत्यारा जो इतनी आसानी से वृद्ध महिला को मौत की नींद सुला दिया और इसकी भनक आस पड़ोस तक भी नही पहुंची जो जांच का विषय है, और कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बृद्ध महिला के घर इससे पहले भी एक दो बार किसी व्यक्ति ने घर मे घुसकर कुछ रखा पैसा निकाल ले गये थे जिसका वृद्ध ने विरोध भी किया था वृद्ध महिला के 6 बेटे हैं जो 4 बेटे गांव से दूर अन्य गांवों मे रहते है और 2 बेटे गांव के बाहर घर बनाकर रहते हैं। इस घर पर वृद्ध महिला अंकेली रहती थी। घटनास्थल पर पिपरी पुलिस पहुंची और पंचनामा लिखकर लाश को अपने कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों मे तरह तरह की चर्चायें हो रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *