विदाई समारोह तथा खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 May, 2022 23:19
- 836

PPN NEWS
कौशाम्बी। 01/05/22
विदाई समारोह तथा खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कौशाम्बी। मंझनपुर विकास भवन स्थित सरस हाल में नेहरू युवा केंद्र कौशांबी खेल मंत्रालय भारत सरकार जो की युवा मंडलों के प्रोत्साहन हेतु गठित है। सरस हाल में विदाई समारोह तथा खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। माननीया शमीम बेगम जिला युवा अधिकारी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में चंद्र दत्त शुक्ल चेयरमैन डीसीएफ की गरिमामयी उपस्थिति रही उन्होंने विदाई समारोह पर समीम बेगम के कार्यकाल पूर्ण होने पर उनके समक्ष अभिवादन प्रस्तुत किया। उनके द्वारा कहे गए कुछ शब्द जिसमें उन्होंने युवा अधिकारी के बारे में बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपना 2 वर्ष का कार्यकाल बड़ी ही कुशलता से पूर्ण किया तथा जो जिले भर के युवाओं का मनोबल क्रमबद्ध तथा सुनियोजित तरीके से किया। अपितु कागज कलम की दुनिया से बाहर निकलकर जमीनी स्तर पर युवाओं को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित किया और कौशांबी की इस पावन भूमि पर अपना 2 वर्षीय कार्यकाल के तहत युवाओं के दिल में किस प्रकार जगह बनाने का काम किया तथा शुक्ला ने उनके कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें सेवानिवृत्त की बधाई दी और कहा कि किस प्रकार से महिलाएं हर क्षेत्र में अपने हुनर से प्रकाश फैलाने का कार्य कर रही है । इस अवसर पर समीम बेगम ने अपने भाव व्यक्त करते हुए बताया कि कौशांबी के युवाओं की तरफ से उन्हें बहुत ही सम्मान मिला उन्होंने इसका आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मेरे 20 वर्ष के कार्यकाल में जो सम्मान कौशांबी की पावन भूमि में मिला वह एक अलग ही सफर रहा तथा यह बताते वक्त उनकी आंखें अश्रुपूर्ण तथा भाव में कौशांबी के युवाओं के प्रति स्नेह संवेदनशीलता झलक रही थी तथा जाते-जाते आखरी शब्दों में उन्होंने बताया कि किस तरह से एक महिला होते हुए संघर्ष करके इस इस मुकाम तक पहुंची तथा हाल में उपस्थित युवा युवतियों को संघर्ष के प्रति संवेदनशीलता और अडिग रहने का मार्ग प्रशस्त किया तथा कार्यक्रम की कड़ी में खेल सामग्री वितरण समारोह भी शामिल रहा जिसके तहत 2 दर्जन से अधिक युवाओं को खेल किट युवा अधिकारी द्वारा प्रदान कराई गई तथा हाल में उपस्थित समस्त युवाओं द्वारा समीम बेगम जी को उपहार प्रदान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम में आयोजक के रूप में प्रकाश श्रीवास्तव जी, सत्यम केसरवानी जी की अहम भूमिका रही तथा संजीत, धनंजय, बिनीता केसरवानी, विकास द्विवेदी , दीपेंद्र अग्रहरि ,नीलू यादव प्रभा कांत मिश्र अभिषेक कुमार ओम शंकर साहू, सभ्या जायसवाल , रोमा पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments