वसीयत में फर्जीवाड़ा करने की गिरोह जिले में सक्रिय

वसीयत में फर्जीवाड़ा करने की गिरोह जिले में सक्रिय

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 22/01/2021



मिथलेश कुमार (मोनू साहू)



वसीयत में फर्जीवाड़ा करने की गिरोह जिले में सक्रिय


कौशाम्बी। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ में हुए फर्जीवाड़ा के बाद वसीयतनामा में गड़बड़ी करने वाला गिरोह जिले में सक्रिय हो गया। गुरुवार को मृतक के नाम की संपत्ति को फर्जी तरीके से वसीयत कराने के लिए एक व्यक्ति व दो गवाह रजिस्ट्री आफिस मंझनपुर पहुंचे। वसीयतनामा के लिए प्रक्रिया भी पूरी हो गई, लेकिन शंका होने पर रजिस्टार ने मामले को पकड़ लिया और धोखाधड़ी करने वाला गिरोह मौके से फरार हो गया।


चायल तहसील क्षेत्र के किशनपुर अंबारी गांव निवासी जगरूप कि मौत हो गई है। पिता की मौत के बाद स्वजन ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने के लिए खंड विकास अधिकारी नेवादा के यहां आवेदन भी किया है। जिले में फर्जी तरीके से वसीयत करने वाले गिरोह के सदस्यों ने मृतक के नाम की भूमि की वसीयत कराने की योजना बनाई। गुरुवार को रजिस्ट्री कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन भी किया गया। गवाह के रूप में जुगराजपुर निवासी फूलचंद व अंबारी निवासी हाशिम गवाह रहे। मामला रजिस्ट्रार के पास पहुंचा। आशंका होने पर जालसाजी कर रहे लोगों को कार्यालय में बुलाया गया, लेकिन शक हो चुका था कि वह पकड़े जाएंगे। कार्रवाई की आशंका होने पर वह तहसील से फरार हो गए। रजिस्टार की सूचना पर मौके पर मंझनपुर पुलिस पहुंची, लेकिन जालसाज नहीं मिले। इस संबंध में रजिस्टार प्रवीण कुमार का कहना है कि पूरे प्रकरण को पुलिस के संज्ञान में दे दिया गया है। वसीयत में फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *