* *वरिष्ठ अधिवक्ता की मां का निधन हो जाने से कुंडा दीवानी में शोक की लहर

* *वरिष्ठ अधिवक्ता की मां का निधन हो जाने से कुंडा दीवानी में शोक की लहर

* *वरिष्ठ अधिवक्ता की मां का निधन हो जाने से कुंडा दीवानी में शोक की लहर*

ज़िला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा

वरिष्ठ अधिवक्ता व मा. राजा भइया के कानूनी सलाहकार के माँ के निधन से कुंडा दीवानी के अधिवक्ताओं में शोक की लहर आज रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत ....

वरिष्ठ अधिवक्ता पं.हनुमान प्रसाद पाण्डेय की माँ व अधिवक्ता वैभव पांडेय की दादी समाजसेविका कमला पांडेय ( 82 ) के निधन से कुंडा दीवानी न्यायालय में आज शोक सभा करके मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट  का मौन धारण करके ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया  ,शोक प्रस्ताव देकर आज सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे । इस शोक सभा मे सिविलबार के अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ,महामंत्री धीरेंद्र यादव , वैभव पांडेय , रमाकांत शुक्ल , अजय मिश्रा , अखिलेश शुक्ला ,दिनेश त्रिपाठी, अशोक शुक्ला , सुनील श्रीवास्तव ,हरसू शरण मिश्र , सदाशिव यादव , सत्य नारायण पांडेय ,बी डी यादव ,करुणेश त्रिपाठी , खुर्शीद आलम , राजदीप पांडेय ,सोनू ,

,सुधाकर तिवारी ,  मनोरंजन तिवारी , बृजेश तिवारी , 

सन्तोष पांडेय ,भूपेंद्र, शेखर ,अभय ,आदित्य   *बंसीधर प्रकल्प ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भार्गव महाराज* समेत तमाम अधिवक्तागण ,वादकारी आदि मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *