वाह वाही के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग भूले बीजेपी सांसद विनोद सोनकर
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 30 May, 2020 21:01
 - 1969
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । मई 30, 2020
दिनेश कुमार , जिला संवाददाता
वाह वाही के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग भूले बीजेपी सांसद विनोद सोनकर
कौशाम्बी। कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश में लाभ डाउन है वहीं अन्य प्रदेशों में फंसे  प्रवासी मजदूर पलायन पर मजबूर हैं  प्रवासी मजदूर रात दिन पैदल चलकर अपने-अपने  प्रदेश में जिले को जा रहे हैं वहीं  देश के मुखिया के निर्देशन पर  कौशांबी सांसद विनोद सोनकर की तरफ से मोदी किचन नाम से गरीब असहाय प्रवासी श्रमिकों की भोजन की व्यवस्था की गई थी।
आज मोदी किचन भोजन व्यवस्था का कार्यक्रम का आखिरी दिन था जिस का समापन करते समय बीजेपी सांसद विनोद सोनकर सामाजिक दूरी को भूल गए वाहवाही के चक्कर में झुंड बनाकर फोटो खिंचवाया।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments