उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निपुण बच्चे हुए पुरस्कृत

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निपुण बच्चे हुए पुरस्कृत

प्राथमिक विद्यालय सुदौली में धूमधाम से मनाया गया चहक कार्यक्रम

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निपुण बच्चे हुए पुरस्कृत


लखनऊ।


 रिपोर्ट- सरोज यादव।


रायबरेली जनपद के बछरावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सुदौली में चहक कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डाइट प्रवक्ता श्रीमती अनीता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ए.आर.पी. बछरावां सुश्री पुष्पा, जी.पी.आर पी. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समेत काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके कक्षा एक व दो के बच्चों और उनकी माताओं व अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए श्रीमती अनीता ने बच्चों को तथा उनके अभिभावकों को रोज नियमित स्कूल जाने तथा साफ सफाई से रहने के महत्व के बारे में बताया। वहीं ए.आर.पी. सुश्री पुष्पा ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों से सीधे वार्ता कर के पढ़ाई के महत्वपूर्ण लक्ष्य, उद्देश्य और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अभिभावक की भूमिका से अवगत कराया। आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालय सुदौली में कुल छात्रों की संख्या 362 है जिसमें से कक्षा 1 में 88 बच्चे हैं और उक्त चहक कार्यक्रम कक्षा एक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कविताएं कहानियां तथा देश भक्ति के गीत सुनाए तथा चहक लक्ष्य के तहत प्राप्त गुणवत्ता का प्रदर्शन किया। चहक कार्यक्रम के दौरान जीपीआर कॉलेज के प्रधानाचार्य की तरफ से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निपुण बच्चों को 11 सौ रुपए और ए.आर.पी. पुष्पा मैम द्वारा 500 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। जिससे पुरुस्कृत बच्चों के चेहरे खिल गए। इसके साथ ही प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा विद्यालय परिवार की ओर से विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदौली प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार शिक्षक अमित कुमार शिक्षिका ज्योति माली, अर्चना श्रीवास्तव, संतोषी देवी, छाया यादव, पूनम देवी, हर्षिता सक्सेना एवं यूपीएस सुदौली के अध्यापक रुद्रयादव भी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *