यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने सैकड़ों कांग्रेसियों एवं ग्रामीणों को साथ लेकर किया अधिशाषी अभियंता का घेराव
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 August, 2020 16:28
- 1930

prakash prbhaw news
प्रतापगढ़। 21. 08. 2020
रिपोर्ट-मो. हसनैन हाशमी
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने सैकड़ों कांग्रेसियों एवं ग्रामीणों को साथ लेकर किया अधिशाषी अभियंता का घेराव । आज दिनांक-21.08.2020 को यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी जी के नेतृत्व में जनपद प्रतापगढ़ के सदर तहसील में शहर से संलग्न ग्राम सभा करनपुर करमचंद के पूरे पितई में पीडब्ल्यूडी द्वारा अधूरी बनाई गई सड़क व नाली में बरती गई अनियमितता की जांच एवं पूरी सड़क व नाली के निर्माण को लेकर सैकड़ों कांग्रेसियों एवं ग्राम सभा वासियों के साथ नारेबाजी करते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सीडी 2 कार्यालय का घेराव कर उनकी अनुपस्थिति में ए.ई. को ज्ञापन सौंपा गया l
ए. ई. द्वारा समुचित आश्वासन दिया गया कि यथाशीघ्र यथोचित कार्यवाही कराते हुए सड़क व नाली का निर्माण कराया जाएगा एवं दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी अधिशासी अभियंता सुनील दत्त से मोबाइल पर हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि कल ही टीम भेजकर जांच कराई जाएगी तथा सड़क एवं नाली का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा इसी क्रम में वीडियो सदर कार्यालय का घेराव किया गया वीडियो की अनुपस्थिति में एडीओ पंचायत से वार्ता कर समस्याओं को बताया गया तथा बीडियो सदर आकांक्षा सिंह से मोबाइल पर वार्ता हुई बीडियो सदर ने नाली की सफाई व जलभराव की समस्या के निदान के लिए कल ही मौके पर जाकर कार्यवाही कराए जाने की बात कही और कहा की आवश्यकता अनुसार नाली एवं इंटरलॉकिंग कराई जाएगी जिससे ग्राम सभा वासियों की सभी समस्याओं का निराकरण हो सके डॉ त्रिपाठी ने कहा यदि 48 घंटे के अंदर ग्राम सभा करनपुर करमचंदा के पूरे पितई की समस्याओं का निराकरण नहीं कराया गया तो हम कांग्रेसी व ग्रामसभा वासियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी आवास के सामने धरना देने के लिए मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगीl घेराव में प्रमुख रूप से डॉ प्रशांत देव शुक्ला जी ,इरफान अली जी ,कपिल द्विवेदी जी , प्रेम शंकर द्विवेदी जी,दानिश माबूद जी , विश्वास सिंह, चंद्र नाथ शुक्ला, नीरज अग्रहरि, मोहम्मद हुसैन, एडवोकेट विश्व प्रकाश पांडे, एडवोकेट विजय शंकर त्रिपाठी जी ,रमा शरण मिश्र ,विश्व दीपक श्रीवास्तव ,नूर आलम, विनय मिश्र ,उत्सव भूषण, देवमणि पांडेय, सत्यम सिंह ,धर्मेंद्र कुमार तिवारी ,मनीष सिंह, मनोज कुमार, मनोज रजक, सीताराम, राम आसरे, रामसहाय, शिवाकांत ,नाजिम खान ,शेख जुबेर ,अख्तर अली ,हरिलाल ,गुलजारी ,देवता दिन, दीपक चौधरी ,आलम हुसैन ,आशीष राव ,मनोज पांडे ,अखिलेश कुमार ,आदि उपस्थित रहे l
Comments