ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विद्युत विभाग की समीक्षा की
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 May, 2020 21:42
- 2277

Prakash prabhaw news
लखनऊ
रिपोर्टर-शारिक
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विद्युत विभाग की समीक्षा की
लाइन लॉस के आधार पर यूपी के विद्युत उपकेंद्र 3 जोन में बांटे गए
ग्रीन, ऑरेंज और रेड श्रेणी में बांटे गए विद्युत उपकेंद्र
15 फीसदी से कम लाइन हानि पर ग्रीन जोन उपकेन्द्र-
पिछले वर्ष डिस्कॉम की औसत लाइन हानि की सीमा तक ऑरेंज जोन उपकेन्द्र-
औसत से ऊपर लाइन हानि वाले उपकेंद्र को रेड कैटेगरी में रखा गया-
उपभोक्ता सेवा में सुधार और कार्मिकों के हित में लिया गया फैसला- श्रीकांत शर्मा
आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे सभी 4,418 उपकेंद्र- श्रीकांत शर्मा
15% से कम लाइन लॉस वाले गांवों में भी 24 घंटे बिजली दे रहे हैं- श्रीकांत शर्मा
यूपीपीसीएल अध्यक्ष नियमित इसकी समीक्षा करें- श्रीकांत शर्मा
लापरवाही पर जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाए- श्रीकांत शर्मा
Comments