कोरोना संक्रमण की वजह से सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी हैं परेशान
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 July, 2020 14:06
- 1220

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कोरोना संक्रमण की वजह से सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी हैं परेशान
एक तरफ पूरा देश और दुनिया कोरोनावायरस को लेकर परेशान है। देश के लगभग सभी विश्वविद्यालय समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी के मुख्य परीक्षा वर्ष 2018 की लिखित परीक्षा का ऐलान हो गया है।
जिसको लेकर परीक्षार्थियों में कोरोना संक्रमण की वजह से भय का माहौल बना हुआ है। जिसको लेकर परीक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है,
जिसमें उन्होंने परीक्षा की तिथि परिवर्तन करने का निवेदन किया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि की घोषणा की जा चुकी है, उक्त परीक्षा दिनांक 18/07/2020 व 19/07/2020 को राजधानी लखनऊ के अलीगंज में होना निश्चित हुआ है।
परंतु परीक्षार्थियों ने जानकारी दी कि इस परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी आएंगे।
जिन्हें आने और जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है साथ ही साथ जिस तरह से कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण से परीक्षार्थी भी ग्रसित हो सकते हैं।
जिसको लेकर परीक्षार्थियों ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करने का निवेदन किया है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरह से कई विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया और परीक्षार्थियों को संक्रमण से बचाने का प्रयास किया गया है।
क्या उसी तरह इन परीक्षार्थियों को भी राहत मिलती है। या कोरोना संक्रमण से युद्ध करते हुए इन्हें यह परीक्षा देनी पड़ती है।
Comments