उपजिलाधिकारी ने की मदद
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 March, 2021 04:39
- 733

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 02/03/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
उपजिलाधिकारी ने की मदद
कौशाम्बी। बीते एक दिन पहले कड़ा धाम कोतवाली के शरीफा बाद निवासी रमेश सरोज पुत्र भोंडी के घर मे अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी जिससे उसकी गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। जिसकी सूचना पर एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर अनाज वस्त्र खाने की सामाग्री आदि देकर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, जिसकी लोगो ने मन से प्रशांसा की है।

Comments