उप निरीक्षक और चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में हुआ बड़ा बदलाव

उप निरीक्षक और चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में हुआ बड़ा बदलाव

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 23/01/21


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


उप निरीक्षक और चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में हुआ बड़ा बदलाव


कौशाम्बी। जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। तमाम उप निरीक्षक और पुलिस चौकी प्रभारी का स्थानांतरण पुलिस महकमे ने कर दिया है। जिले में तमाम नई पुलिस चौकी स्थापित कर उनमें उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी इंचार्ज और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण के 22 लोगों की लिस्ट जारी की गई है।



पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक थाना चरवा से उप निरीक्षक वीर प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी महंगाव थाना चरवा बनाया गया है और इसी चरवा थाने से उप निरीक्षक प्रांजल सिंह यादव को सैयद सरावा चौकी प्रभारी बनाया गया है। थाना सराय अकिल से उप निरीक्षक राम सजीवन साहू को चौकी प्रभारी बेरूई थाना सराय अकिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो थाना सराय अकिल से उप निरीक्षक रजनीकांत राजपूत को चौकी प्रभारी भगवानपुर थाना सराय अकिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। करारी थाने से उप निरीक्षक राजेश कुमार सचान को चौकी प्रभारी आवाना आलमपुर थाना करारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं। पिपरी थाने के रावतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज रहे उप निरीक्षक किशन कुमार को मंझनपुर कोतवाली की दीवार कोतारी चौकी प्रभारी बनाया गया है, तो वही मंझनपुर कोतवाली के सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी रहे उप निरीक्षक मनोज तोमर को कादीपुर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोखराज थाने के शाहजहांपुर चौकी प्रभारी रहे उप निरीक्षक राजीव नारायण सिंह को मंझनपुर कोतवाली की कोर्राई चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। थाना पश्चिम शरीरा में तैनात रहे उप निरीक्षक कल्बे अब्बास को चौकी प्रभारी अषाढा भेजने के निर्देश दिए गए हैं। महेवाघाट थाने से उप निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह को चौकी प्रभारी बैरमपुर और थाना करारी से उप निरीक्षक गौरव त्रिवेदी को चौकी प्रभारी बिदाव थाना कौशांबी भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। क्राइम ब्रांच से उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव को चौकी प्रभारी हब्बू नगर थाना कड़ा धाम और कोतवाली सैनी से उपनिरीक्षक केदारनाथ राय को चौकी प्रभारी पथरावा थाना सैनी और थाना मोहम्मदपुर पाइंसा से उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार को इसी थाना के उद्दीन बाजार का चौकी प्रभारी बनाया गया है। थाना कोखराज में तैनात रहे उप निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह को इसी थाना की चौकी प्रभारी हररायपुर बनाया गया है। थाना पिपरी में तैनात रहे उप निरीक्षक अमित कुमार को इसी थाना की रावतपुर चौकी इंचार्ज का दायित्व सौंपा गया है, तो कड़ा धाम थाना में तैनात रहे उप निरीक्षक लोकेश प्रताप सिंह को इसी थाना कि अलीपुर जीता का चौकी प्रभारी बनाया गया है। सैनी कोतवाली के अझुवा चौकी इंचार्ज रहे उप निरीक्षक विजय कुशवाहा को वहां से हटाते हुए करारी थाना भेज दिया गया है, तो मंझनपुर कोतवाली में उप निरीक्षक मनोज कुमार राय को सैनी कोतवाली के अझुवा चौकी का प्रभारी बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। कड़ा धाम कोतवाली के अलीपुर जीता चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार को मंझनपुर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी बनाया गया है। थाना सैनी मैं तैनात रहे उप निरीक्षक राकेश चंद्र शर्मा को शहजाद पुर का चौकी इंचार्ज बनाया गया है, तो विशेष जांच प्रकोष्ठ में रहे उप निरीक्षक सुमित आनंद को सैनी कोतवाली भेजने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक स्थानांतरित उपनिरीक्षक नवनियुक्त स्थान हेतु तत्काल रवाना होना सुनिश्चित करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *