मोहनलालगंज उप जिला अधिकारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 July, 2020 11:08
- 2677

prakash prabhaw news
मोहनलालगंज उप जिला अधिकारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
मोहनलालगंज,
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर मोहनलाल गंज में तेजी से बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उपजिलाधिकारी मोहनलाल गंज किंशुक श्रीवास्तव ने व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय व व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उपजिलाधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार अध्यक्ष सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि मोहनलाल गंज बाजार की सभी दुकानें सम और विषम के अनुसार खुलेंगी व बन्द होंगी।
हालांकि व्यापार मंडल ने इस नियम का पुरजोर विरोध किया लेकिन उन्होंने शासनादेश की बात कहते हुए इनकार कर दिया । अब मंगलवार से यानी 14/07/2020 से सम और विषम के आधार पर व्यापारियों को अपना व्यवसाय संचालित करना पड़ेगा। इसके लिए जिले की एक स्पेशल टीम आज से ऑरेंज व ग्रीन कलर की मार्किंग चालू करेगी।
जो दुकानें ऑरेंज कलर वाली होंगी वह एक दिन व ग्रीन कलर वाली दूसरे दिन ही खुल पाएंगी। इसके अलावा शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
साप्ताहिक बाजार जो कि रविवार को लगती है वह भी अग्रिम आदेश तक स्थगित रहेगी और प्रत्येक दुकानदार व उनके स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा, अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा।
मोहनलाल गंज के व्यापारियों ने कहा.....
फिलहाल उपजिलाधिकारी महोदया का निर्णय बिल्कुल गलत है क्योंकि मोहनलाल गंज कस्बे में वैसे भी बहुत कम ग्राहक हैं और एक सप्ताह में शनिवार और रविवार वैसे भी पूर्णतया बंदी है। इन सबके बावजूद भी सम-विषम फार्मूला लगाना मोहनलालगंज के लिए उचित नहीं है। मोहनलालगंज कस्बे में ज्यादातर दुकानों में उचित दूरी है, मोहनलाल गंज कोई घना बाजार नहीं है।
Comments