यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, मुंबई डकैती कांड का खुलासा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 January, 2021 23:34
- 4144
Crime news,apradh samachar
PPN NEWS
यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, मुंबई डकैती कांड का खुलासा
यूपी एसटीएफ ने मुंबई डकैती कांड में खुलासा करते हुए तीनों अपराधियों को हिरासत में लिया है पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 46 हीरे की अंगूठी और 10 हार एक रिवोल्वर भी बरामद हुई है। तीनों अपराधियों को लखनऊ देवा रोड से चिनहट से गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी विनय कुमार जिस की अहम भूमिका रही है उसका काफी लंबा चौड़ा है ऐतिहासिक अपराधिक हिस्ट्री है विनय कुमार गाजीपुर का रहने वाला है जिसमें पहले भी हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों के पास से अंगूठी के टुकड़े 46, हार6, लाकेट10, कंगन2, कीमती पत्थर 21 ग्राम, ज्वेलरी के टुकड़े 14 ग्राम,हीरे के नग छोटे बड़े 4 ग्राम, नगदी 5 लाख 27 हजार 400 रु, स्मिथ एंड वेंशन रिवोल्वर, 315 बोर का देशी तमंचा,38 जिंदा कारतूस ,दो मोबाइल,दो आधार , कार्ड, पैन कार्ड1,ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है।
1 -विनय कुमार निवासी तरीघाट थाना सुहवल गाजीपुर यूपी का रहने वाला है
2 -दिनेश निषाद निवासी ग्राम सरोज थाना केराकत जनपद जौनपुर यूपी का रहने वाला है
3- शैलेन्द्र कुमार मिश्र निवासी कटारी थाना चोलापुर वाराणसी यूपी बताया जा रहे है।
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया हमे जानकारी मिली है कि इनके ग्रुप के मेम्बर पूरे यूपी में हो सकते है, ज्वेलरी शॉप को लखनऊ में लूटने वाले थे इससे पहले इन्हें गिरफ्तार किया गया पकड़े गए लोगो के कुछ रिस्तेदार मुम्बई मीराबाई में रहते हैं।
Comments