UP में सरकार ने नया आधार कार्ड बनाने पर लगाया रोक

UP में सरकार ने नया आधार कार्ड बनाने पर लगाया रोक

UP में सरकार ने नया आधार कार्ड बनाने पर लगाया रोक


अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं लेकिन किसी वजह से अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवा पाए हैं तो अब आपका आधार कार्ड अगले कुछ दिनों तक और नहीं बनेगा. योगी सरकार ने इस मामले को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. जब तक नया आदेश नहीं आएगा तब तक नए आधार कार्ड पर शासनादेश के मुताबिक रोक जारी रहेगी.


योगी सरकार ने तत्काल प्रभाव से नए आधार कार्ड पर रोक लगाने का फैसला पंचायत चुनावों की वजह से लिया है. चुनावी प्रक्रिया में व्यवस्तता और दूसरे कारणों की वजह से नए आधार कार्ड पर रोक लगा दी गई है. इसका असर उन लोगों पर पड़ेगा जो आने-वाले दिनों में आधार कार्ड  बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो बेहतर होगा कि कुछ दिन आप आधार कार्ड बनवाने का ख्याल छोड़ दें.


नए आधार कार्ड पर रोक पर भले ही रोक लगा दी गई है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आधार से जुड़े सारे काम रोक दिए गए हैं. जनसेवा केंद्र पर जाकर आप अपने आधारकार्ड में संशोधन करा सकते हैं. फोटो, पता, जन्मतिथि में बदलाव बड़ी आसानी से कराया जा सकता है. इस काम के लिए आपको पहले UIDAI की वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट लेना होगा.


योगी सरकार ने नए आधार कार्ड पर जो रोक लगाई है उसे जल्द ही हटाया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक योगी सरकार पंचायत चुनावों के पहले भी नए आधार कार्ड पर लगी रोक हटा सकती है. इसको लेकर जल्द ही नया शासनादेश जारी किया जा सकता है जिसमें पहले की तरह आधार कार्ड बनवाने की छूट दी जा सकती है. रोक से पहले तक बैंक और डाकघर में आधार कार्ड बनाए जा रहे थे.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *