यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा कब और कितने चरणों मे होगी

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा कब और कितने चरणों मे होगी

PPN NEWS

प्रयागराज


यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा 3 फरवरी से होगी आयोजित,


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने जहाँ अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी वही छात्रों के पढ़ाई को भी बहुत नुकसान  उठाना पड़ा है। हालांकि  स्कूलों में वैकल्पिक रूप से छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जा रही है।


इस वैकल्पिक पढ़ाई की वजह से शैक्षिक सत्र संतुलित ढंग से नहीं चल पाया। जिस वजह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अपने नियमित तिथि पर नहीं हो पाएंगी।


यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2021 इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में होगी ।

पहले चरण की परीक्षा तीन फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की जाएगी वही दूसरे चरण की परीक्षा 13 फरवरी से 22 फरवरी तक होगी।


पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती मण्डल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगीं,


दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मण्डल की प्रैक्टिकल परीक्षा होगीं।


प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रहेंगें।


परीक्षा की रिकॉर्डिंग भी परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्यों को सुरक्षित रखना होगा।


हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर आयोजित होंगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *