लोन नदी के पास संदिग्ध हालत में मां बेटी के शव बरामद
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 July, 2020 21:50
- 2410

Prakash prabhaw news
लोकेशन-रायबरेली
रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेयी
लोन नदी के पास संदिग्ध हालत में मां बेटी के शव बरामद
रायबरेली में लालगंज थाना क्षेत्र के खजुरगांव दौलत सिंह के पुरवा गांव के पास लोन नदी के किनारे एक महिला और उसकी 4 वर्षीय बच्ची का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय रिंकी नाम की महिला दौलत सिंह के पुरवा गांव की रहने वाली है उसके शव के पास उसकी 4 साल की मासूम बच्ची का भी शव बरामद हुआ है वहीं मृतका रिंकी के भाई की माने तो पति सुरेश ने ही रात में बहन और उसकी बेटी की हत्या करके गांव की किनारे नदी के किनारे फेंक दिया।
वही ग्राम प्रधान आरोपी पति का बचाव करते हुए पूरे मामले को रफा-दफा करने में लगा हुआ है ग्राम प्रधान सर्वेश बता रहा है कि कल शाम से घर से निकली थी महिला आज उसका और बेटी का सोन नदी के किनारे बरामद हुआ है लेकिन जिस हालत में शव बरामद हुआ है अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी बेरहमी से महिला और उसकी मासूम बच्ची की हत्या कर शव को नदी के किनारे फेंका गया जिससे मामले को दबाया जा सके आप खुद सुने क्या कह रहे हैं गांव के प्रधान, फिलहाल सूत्रों से पता चला कि गांव के लोग दबी जुबान बताते हैं कि पहले महिला के साथ मारपीट हुई उसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई सबूत मिटाने के लिए बेटी की भी निर्मम हत्या करके शवों को नदी के किनारे फेंक दिया ।
Comments