ट्रक से गायब हुए माल को खोजने के चक्कर में दर्ज हुआ अपहरण का मुकदमा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 August, 2020 16:56
- 2222

प्रतापगढ़
24. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ट्रक से गायब हुए माल को खोजने के चक्कर में दर्ज हुआ अपहरण का मुकदमा-आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल।
ट्रक से गायब हुए माल को खोजन के चक्कर में ट्रक मालिक व उनके सहयोगियों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हो गया। गिरफ्तारी होने के साथ ही उनका चालान कर दिया गया। लालगंज कोतवाली के उधरनपुर गांव निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह का ट्रक आशीष सिंह पुत्र शिवकुमार निवासी गौखाड़ी चलाता था। 29 जून को वह बनारस से ट्रक पर बैट्री लादकर चला था। रास्ते में अपने कुछ साथियों की मदद से उसने 11 लाख रुपये की बैट्री बेच ली।
भेजे गए स्थान पर ट्रक नहीं पहुंचने पर आढ़तिया ने इसकी जानकारी ट्रक मालिक शैलेंद्र को दी। खोज करने पर ट्रक प्रयागराज में हाइवे पर मिल गया। उधर आढ़तिया ने माल गायब होने की रिपोर्ट रोहनिया थाने में दर्ज करा दी थी। इधर ट्रक मालिक ने चालक को खोज निकाला।
इसके बाद उससे बैट्री के बारे में पूरी जानकारी करके उसे पुलिस को सौंप दिया। चालक ने बताया था कि उसने बैट्री बेचने में कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पुराना बाबूगंज निवासी रमेश पाल उर्फ गुड्ड़ू की मदद ली थी। इस पर ट्रक मालिक शैलेंद्र ने रमेश से बात की। बातचीत के बाद रमेश पैसे देने को राजी हो गया। इसी पूछताछ के लिए शैलेंद्र उसे अपने साथ ले जा रहे थे।
इस दौरान उसने अपनी पत्नी आरती पाल को फोन कर दिया। उसकी पत्नी ने कुण्डा पुलिस को फोन किया। पुलिस ने आरती पाल के बताए फोन की लोकेशन के अनुसार कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के मनगढ़ चौकी के हिसाम पुर से रमेश को बरामद कर लिया।और शैलेंद्र पुत्र नरेंद्र निवासी उधरनपुर, प्रिंस सिंह पुत्र राम सिंह बीरशाहपुर, नागेंद्र कुमार पुत्र तेज बहादुर निवासी उदयपुर, अभिषेक पुत्र हरिनाम सिंह को हिरासत में ले लिया। सोमवार को कुण्डा पुलिस ने इन सभी के विरूद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।
Comments