बुलेरो की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलटी,चालक की मौत

बुलेरो की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलटी,चालक की मौत

बुलेरो की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलटी,चालक की मौत

मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के मदाखेड़ा मंदिर के पास बीते मगंलवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेरो ने ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी।

जिसके बाद हाइवे पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी।जिसके नीचे दबकर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था इलाज के दौरान अस्पताल में चालक की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के बन्नावा गांव निवासी मनोज कुमार ने बताया उसका  छोटा भाई विनोद कुमार(30वर्ष) ट्रैक्टर-ट्राली में इंजन लादकर मोहनलालगंज छोड़ने गया था,जहां से मगंलवार की सुबह पांच बजे घर वापस आ रहा था जैसे ही निगोहां के मदापुर मंदिर के पास ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो ने ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गयी।जिसके नीचे दबकर छोटा भाई घायल हो गया,जिसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये,जहां उसकी मौत हो गयी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर बुलेरो व चालक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *