आज 2 ट्रेन 2400 प्रवासियों को सकुशल लेकर पहुची रायबरेली
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 May, 2020 20:54
- 2603

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
आज 2 ट्रेन 2400 प्रवासियों को सकुशल लेकर पहुची रायबरेली
सभी जनपदों के प्रवासियों व कामगार मजूदरों रायबरेली पहुचने व उनके गन्तब्य तक पहुचाने का सिलसिला जारी
जनपद से रायबरेली सहित विभिन्न जनपदों के अबतक लगभग 4835 श्रमिक व प्रवासी मजूदरो अपने-अपने घरों के रवाना
श्रमिकों की थर्मलस्कैनिंग, मेडिकल जांच व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन, खान, पान की व्यवस्था आदि
कार्यवाही पूर्ण होने के बाद उनके गन्तब्य के लिए किया गया रवाना
डीएम द्वारा ट्रेन आने से पूर्व रेलवे स्टेशन व बस ग्राउड सेनेटाइजेशन व निरीक्षण, अधिकारियों को दिये उचित दिशा निर्देश
रायबरेली। जनपद में 18 मण्डलों के सभी जनपदों के प्रवासी श्रमिक व कामगार मजूदरों व उनके परिवारों का ट्रेनों से आने का सिलसिला जारी है। आज 2 ट्रेनों के माध्यम से 2400 प्रवासी श्रमिक व मजूदर सकुशल जनपद रायबरेली पहुचे। अब तक 4 ट्रेनें जनपद में आ चुकी है। विगत दिनों से अब तक रायबरेली सहित अमेठी, आजमगढ़, कानपुर, बरेली, कानपुर देहात, इटावा, हमीरपुर, जोनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, हरदोई, बांदा, सीतापुर, मेठर, आगरा आदि जनपदों के लगभग 4835 प्रवासी श्रमिक साबरमती एक्सप्रेस व श्रमिक एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के माध्यम से सभी श्रमिक कामगार रायबरेली पहुच कर अपने-अपने गन्तब्यों को सकुशल पहुचाने का कार्य युद्ध पर किया गया है। प्रवासी श्रमिकों/कामगार मजदूरों के घर वापसी आने का सिलसिला जारी होने के क्रम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गुजरात प्रान्त के अहमदाबाद से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाकर प्रवासी श्रमिको/कामगार मजदूरों को वापस लाने का प्रशासनीय व सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम व आईजी एस0के0 भगत के निर्देश पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना द्वारा श्रमिको व कामगार के परिजनों के आगमन को देखते हुए आज 2 ट्रेनों के आने से पहले स्टेशन व जीआईसी बस ग्राउड व रेलवे स्टेशन के बार बसों के स्थलों का पूरी तरह से निरीक्षण व सेनेटाइजेशन किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि आने प्रवासी व कामगारो व उनके परिवारों के खान-पान व पीने के पानी की व्यवस्था दुरूस्त रहे जिनके पास मास्क न हो तो उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जाये तथा प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मियों द्वारा बच्चों को बिस्किट, टाफी, गुब्बारे भी वितरित कर बच्चों को खुश किया सभी श्रमिकों को अच्छे व्यवहार खान-पान के साथ उनके गन्तब्यों के लिए भेजा गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, सीओं गोपीनाथ सोनी, सीटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, तहसीलदार सदर अमिता यादव आदि कई तहसीलों के एसडीएम, सीओं सहित एडी सूचना प्रमोद कुमार व उनका स्टाफ, महिला थाना अध्यक्ष संतोष सिंह बड़ी संख्या में चिकित्सक व पुलिस बल उपस्थित था। विगत दिनों मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम, आईजी एस0के0 भगत व जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने आये हुए सभी कामगार श्रमिकों का स्वागत किया जा रहा है। श्रमिक, कामगार व उनके परिजनों का कुशलक्षेम पूछा व निर्देश दिये कि कामगार श्रमिकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहा गैर प्रान्तों से आने वाले श्रमिको को लेकर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका समाजिक दूरी बनाते हुए की गई। सभी आये श्रमिकों का कोरोना योद्धा चिकित्सक डा0 ए0के0 चौधरी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 पुनीता शुक्ला, देवेन्द्र भारती, रंजीत कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, नीलम यादव व उनकी टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग कर आदि स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम, आईजी एस0के0 भगत व जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने पूरे समय स्टेशन पर मुस्तैद रहते है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुचने से पहले पूरे रेलवे स्टेशन परिसर का सेनेटाइज किया जाता है। स्टेशन पर प्रशासनिक अधिकारियों स्वास्थ्य अधिकारियों व रेलवे कर्मियों के साथ पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहता है। कामगार श्रमिकों व उनके परिवार का बारी-बारी से थर्मल स्कैनिंग की गई उसके बाद बसो पर भेजा गया। परिवहन विभाग की 80 से अधिक बसो की व्यवस्था के साथ ही श्रमिकों के खाने-पीने की भी सुदृढ व्यवस्था रही है। स्टेशन परिसर के बाहर पुलिस कर्मी कामगार मजदूरों को उनके जिले में जानेवाली बसों व उनके गन्तब्य तक की जानकारी भी दी जा रही थी। आज सभी आये हुए श्रमिक व कामगार मजूदरों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी सहित जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि श्रमिक लॉकडाउन के समय सकुशल अपने-अपने पहुचाए जा रहे है। यह यूपी व अन्य प्रेदशों के प्रवासियों व मजदूरों के लिए अच्छे दिनों की कड़ी है।
Comments