नकली सोने के आभूषण बेचने वाले ठगों के 3 सदस्य को पुलिस ने पकड़ा
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 1 July, 2020 18:14
 - 2472
 
                                                            Prakash prabhaw news
लखनऊ
रिपोर्टर-बबलू
नकली सोने के आभूषण बेचने वाले ठगों के 3 सदस्य को पुलिस ने पकड़ा
पकड़े गए शातिर सोने के आभूषण बता लोगो से करते थे ठगी। बेचने वाले आभूषण को गिरोह के सदस्य बताते थे सड़क के किनारे पड़ा मिला। गिरोह किसी न किसी व्यक्ति को हर दिन बनाता था निशाना, ठगी के इस गिरोह में कैंट थाना क्षेत्र की नामचीन हस्तियों के शामिल होने की संभावना। नामचीन हस्तियों के शामिल होने की खबर के बाद कैंट पुलिस पैसा लेकर मामला रफा दफा करने में जुटी। एक महिला व दो पुरुष ठगों को थाने पर बैठाकर सेटेलमेंट की जुगाड़ में लगी। शातिर ठगों को जेल भेजने की जगह मामला मैनेज करने में जुटी कैंट पुलिस
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments