धान कूटने की मशीन में फंसा गमछा, शरीर से अलग हुआ व्यक्ति का सिर
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 January, 2025 15:43
- 202

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
धान कूटने की मशीन में फंसा गमछा, शरीर से अलग हुआ व्यक्ति का सिर
कौशांबी। जनपद कौशांबी जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र के महेवा घाट नौबस्ता गांव में राममोहन निषाद पुत्र नन्हा निषाद अपनी जीवन यापन करने के लिए निजी ट्रैक्टर खरीद कर धन कूटने की मशीन ट्रैक्टर में लगाकर अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर धान कूटने का काम करता था और अपना व अपने परिवार का जीवोपर्जन करता था। शुक्रवार को लगभग 12 बजे दिन में राममोहन पुत्र नन्हा अपने दरवाजे के सामने धान मशीन से धान कूट रहे थे तभी ट्रैक्टर और धान मशीन के सापट में गर्दन पर रखा गमछा फंस गया और राममोहन का सिर शरीर से मिनटों में अलग हो गया।
हालांकि मौके पर आसपास रहे लोगों ने पहुंचकर राहत कार्य किया लेकिन तब तक राममोहन का सिर धड़ से अलग हो चुका था।परिजनों ने इस ह्रदय बिदारक घटना को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। महेवा घाट पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments