धूमधाम से मनाया गया डिप्टी सीएम का जन्मदिन, बंटी मिठाईयां
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 May, 2022 21:18
- 630

PPN NEWS
कौशाम्बी। 07/05/22
धूमधाम से मनाया गया डिप्टी सीएम का जन्मदिन, बंटी मिठाईयां
कौशाम्बी। प्रदेश के जन लोकप्रिय नेता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 53 वा जन्मदिन उनके समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों ने धूम धाम से मनाया सोसल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर पर जन्म दिन की बधाई देने वालों की बाढ़ सी आ गयी वहीं कुछ कट्टर केशव समर्थकों ने कहा तमाम ऐसे भितरघातियों ने भी माननीय जी को जन्म दिन की बधाई दी जिन्होंने विधान सभा चुनाव के दौरान साथ मे फोटो खिंचवाते हुए अपोजिट पार्टी प्रत्यासी के जिताने की जुगत में लगे थे कौशाम्बी के कुछ समर्थकों ने तो केशव व्रत रख कर उन्हें बधाई दी वहीं तमाम समर्थक इकट्ठा होकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के तैल चित्र प्रतीक चित्र को केक खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कर जन्मदिन की बधाई दी है अझुवा मंडल में भी पदाधिकारियो ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जन्म दिन की बधाई दी है इस अवसर पर धर्मराज मौर्य डॉ रामराज मौर्य शिव प्रताप मौर्य प्रशांत केसरवानी उमेश शर्मा ज्ञान शर्मा रामनारायण मौर्य मुकेश मौर्य अमृत लाल मौर्य उमेश मौर्य डॉ सन्तलाल मौर्य सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे हैं।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments