प्रथम निगोहां प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

प्रथम निगोहां प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

प्रथम निगोहां प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

पूर्व खेल राज्य मंत्री अनुराग भदौरिया ने फीता काटकर किया मैच का उद्घाटन 

रिपोर्ट - शेर खान 

लखनऊ,बुधवार को निगोहां कस्बे में स्तिथ एसएनटी मैदान में निगोहां प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का का आगाज जिसमे लखनऊ, रायबरेली सहित कई टीमो ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व खेल मंत्री अनुराग भदौरिया ने फीता काटकर किया। 

इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया टूर्नामेंट का फाइनल मैच 22जनवरी को खेला जाएगा।

वहीं इस टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट

cricheroes™™

Your Cricket Matters 

  चैनल में देखने मिलेगा।

  टूर्नामेंट के पहले दिन दो लीग मैच हुए

जिसमे दो टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे बुधवार को पहला लीग मैच 

लखनऊ कल्ली ब्रदर्स टीम और 

उतरावां टीम के बीच हुआ 

जिससे कल्ली ब्रदर्स ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया वहीं पहले बैटिंग  

करते हुए उतरावां इलेवन स्टार की टीम ने 10. 5 ओवर में 10 विकेट खोकर 57 रनों का लक्ष्य रखा वहीं 

वहीं कल्ली ब्रदर्स ने अपने 7 विकेट खोकर  9 ओवर में ही 63 रन बना कर जीत हासिल की। वहीं दूसरा लीग मैच सिसेंडी स्पार्टन

और भागू खेड़ा टाइगर्स के बीच हुआ जिसमें सिसेंडी ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रनों के लक्ष्य रखा 

वहीं भागू खेड़ा टाइगर्स

 ने 5 विकेट खोकर  12 ओवर में ही 127 रन बनाकर जीत हासिल की। टूर्नामेंट के आयोजक

समाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र सिंह दीपू के नेतृत्व में हुए इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 

पूर्व खेल राज्य मंत्री अनुराग भदौरिया ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर

सपा नेता अमर पाल सिंह व पूर्व प्रधान निगोहां अजय सिंह, पूर्व प्रधान भगवानपुर नीशू मिश्रा, नवीन मिश्रा, चन्दन सिंह, दूर्गेश सिंह दीपू, अर्चना रावत, विकास सिंह,  दानिश खान, आतिफ अख्तर, देवेश बाजपेई, सर्वेश बाजपेई, मिंटू सिंह, सहित हजारों की संख्या में 

ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *