नगर पंचायत के चिन्हित स्थानो पर नही जल रहे अलाव,ईओ बने लापरवाह
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 December, 2024 10:13
- 184

हड़कपाऊ ठंड फिर भी नही जले अलाव....
नगर पंचायत के चिन्हित स्थानो पर नही जल रहे अलाव,ईओ बने लापरवाह
( नगर पंचायत मोहनलालगंज में प्रमुख चौराहो व सार्वजनिक स्थानो पर नही जलवा रहे अलाव,कड़ाके की ठंड में लोग पन्नी व प्लास्टिक जला कर कर रहे ठंड से बचाव)
मोहनलालगंज। शीतलहर एवं हाड़ कपाऊ ठण्ड का प्रकोप बीते एक सप्ताह से बढ़ गया है पारा लगभग आठ से छः डिग्री के आस पास देख जा रहा है जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है,डीएम के अलाव जलवाये जाने के दिये आदेशो के बाद भी ईओ की लापरवाही से नगर पंचायत क्षेत्र के चिन्हित स्थानो पर अब तक अलाव नही जले है लिहाजा हाड़ कपाऊ ठंड में लोग पन्नी व प्लास्टिक जला कर सर्द भारी राते बिता रहे है।लाखों का बजट फिर भी नगर पंचायत क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर अलाव न जलने को लेकर नगर वासियों में बेहद आक्रोश व्याप्त है।सूत्रों की माने तो ईओ मनीष राय द्वारा अलाव महज कागजों पर ही जलाए जा रहे है।तहसील के मुख्य गेट से लेकर कस्बा,कोतवाली,कानपुर मोड़ तिराहा,फुलवरिया मोड़ समेत किसी भी प्रमुख चौराहो,बस स्टेशन सहित आदि चिन्हित स्थानों पर अलाव इससे पूर्व जलाया जाता रहा है।परन्तु लापरवाह बने ईओ मनीष राय इस बार आधा दिसम्बर बीते जाने के बाद भी अबतक अलाव नहीं जलवा सके है। एसडीएम ब्रजेश वर्मा इन दिनों राह चलते एक दो लोगो को कंबल देकर फोटो खिंचवाने में मशगूल है,फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर वायरल कर अधिकारियों के सामने नंबर बढ़वा रहे है।जबकि तहसील में रोजाना सैकड़ों फरियादियों का आवागमन रहता है उसके बाद भी तहसील की चौखट पर ही अलाव नदारत है जिसको लेकर अधिवक्ताओं में भी नाराजगी है।
Comments