दर्जनों उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 October, 2022 03:47
- 730

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
दर्जनों उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव
कौशाम्बी। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चौकी प्रभारी सहित कई उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में एसपी हेमराज मीणा ने बदलाव किया है। काफी समय से एक ही जगह पर जमें चौकी प्रभारियों के कार्यशैली से क्षेत्रीय जनता नाखुश थी जिसके चलते उनके विरुद्ध लगातार शिकायतें प्राप्त होती थी, इसलिए उन्हें चौकी प्रभारी के पद से पैदल कर दिया गया है। उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार वर्मा को पुलिस लाइन से कादीपुर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई। चौकी प्रभारी हर्रायपुर राकेश कुमार राय को वहां से हटाकर मूरतगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक अजीत उपाध्याय को पुलिस लाइन से हटाकर अर्का महावीरपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक अभिषेक राय को मूरतगंज चौकी से हटाकर डायल 112 से संबंध कर दिया गया है। उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार को डायल 112 से हटाकर चौकी प्रभारी हर्रायपुर बनाया गया। उपनिरीक्षक अनिल कुमार को पुलिस लाइन से थाना पश्चिम शरीरा भेजा गया। उपनिरीक्षक दीपक मिश्रा को अर्का महावीरपुर चौकी प्रभारी के पद से हटाकर थाना मंझनपुर भेजा गया। उपनिरीक्षक अतुल रंजन तिवारी को पुलिस लाइन से थाना सैनी भेजा गया। उपनिरीक्षक दिलीप कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना कड़ा धाम भेजने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने जारी किए हैं।

Comments