दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर कोखराज थाना मे हुई पीस कमेटी की बैठक
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 September, 2022 19:52
- 544

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर कोखराज थाना मे हुई पीस कमेटी की बैठक
कौशाम्बी। कोखराज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को हर्रायपुर चौकी इंचार्ज राकेश राय ने आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहारों पर जानकारी दिया। त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की बात कही। चौकी इंचार्ज ने कहा कि सड़क के किनारे व नये स्थानों पर प्रतिमा रखने की कोई भी छूट नहीं होगी यदि किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो कार्यवाही होगी।
त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने की पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बैठक में आये गणमान्य लोगों से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।
बैठक में आये ग्राम प्रधानों से त्योहार को देखते हुए गांवों में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाने हेतु निर्देश दिए। दुर्गा पूजा व दशहरा के त्योहार पर जनता को भी सावधानी बरतने को कहा है। पीस कमेटी की बैठक में पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गंगा नदी में कोई भी मूर्ति विसर्जित नही होगी। यदि किसी ने गंगा नदी में मूर्ति विसर्जित किया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेजी।
Comments