ठण्ड से बचाव के लिए जनता दर्शन में दिव्यांग फरियादी को डीएम ने दिया कम्बल

ठण्ड से बचाव के लिए जनता दर्शन में दिव्यांग फरियादी को डीएम ने दिया कम्बल

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

ठण्ड से बचाव के लिए जनता दर्शन में दिव्यांग फरियादी को डीएम ने दिया कम्बल

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा मंगलवार को जनता दर्शन के दौरान कार्यालय कक्ष में आये दिव्यांग फरियादी विनीत कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम-हिनौता तहसील-मंझनपुर की शिकायत को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने देखा कि फरियादी को ठण्ड लग रहीं थी, ठण्ड से बचाव के लिए फरियादी के पास पर्याप्त कपड़े नहीं थे, जिस पर जिलाधिकारी ने फरियादी को तुरन्त एक कम्बल भेंट किया। उन्होंने इस मौके पर बताया कि जनपद में अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों-बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशनों एवं अन्य स्थलों पर बराबर निरीक्षण कर गरीब, असहाय एवं मजबूरों को ठण्ड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया जा रहा हैं। इसके साथ ही ऐसे सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई हैं, जिससे जनपद के गरीब, असहाय एवं मजबूर लोंगो को ठण्ड से राहत मिल सकें तथा जनपद के रैन बसेरों में ठण्ड से बचाव के बेड, विस्तर एवं कम्बल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *