दिनभर तपा दोआब शाम को बूंदाबांदी से मिली राहत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 May, 2020 21:19
- 1731

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 27/05/2020
रिपोर्ट - दिनेश कुमार(जिला संवाददाता)
दिनभर तपा दोआब शाम को बूंदाबांदी से मिली राहत
कौशाम्बी। जनपद में पूरे दिन आसमान से अंगारे बरसने के बाद शाम को हुई बूंदाबांदी ने राहत दी। हालांकि इस दौरान धूल भरी आंधी से बरसात ज्यादा देर तक नहीं हुई। आसमान में बादल छा जाने से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। नौतपा के दूसरे दिन मंगलवार को भी आसमान में अंगारे बरस रहे थे। लॉक डाउन के कारण सड़क व बाजारों में वैसे भी सन्नाटा था लेकिन गर्मी से ज्यादा लोग बहुत जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे थे। सारा दिन लोग कूलर पंखे से चिपके रहते हैं। शाम 5:00 बजे के करीब मौसम बदले और आसमान में काले बादल छाने लगे। इस दौरान ठंडी हवा चलने लगी थी। लोगों ने बाहर निकलकर मौसम का लुत्फ उठाया कुछ देर बूंदाबांदी होने से लोगों को लगा कि काफी राहत मिलेगी। इस बीच धूल भरी आंधी से बादलों का डेरा दूसरी ओर कूच कर दिया।
Comments