थाना प्रभारी कोखराज इन्द्रदेव सिंह की हुई विदाई
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 September, 2024 06:55
- 36
PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
थाना प्रभारी कोखराज इन्द्रदेव सिंह की हुई विदाई
कौशाम्बी। कोखराज थाना प्रभारी इन्द्रदेव सिंह का स्थानांतरण होने के बाद उनकी विदाई में पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के लोगो ने माल्यार्पण कर उनकी बिदाई की है। थाना कोखराज के कनिष्ठ व सहयोगी मातहत कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल में उनके द्वारा सहयोग की भावना व दूसरो के प्रति प्रेम की भावना की सराहना की। प्रभारी कोखराज ने अपने क्षेत्र के पत्रकारों और प्रशासन के सहयोग को भी सराहा व पत्रकारों को बहुत बहुत धन्यवाद कहा। लोगों ने भी उनके कार्यकाल के तहत सहयोग से व कार्यकाल को सराहा व लोगों ने प्रभारी को बहुत बहुत धन्यवाद आभार प्रकट किया।
नवागत थाना प्रभारी कोखराज के आते ही पदभार ग्रहण किया है।
कोखराज थाना के प्रभारी के स्थानांतरण के बाद दुर्गेश गुप्ता निरीक्षक कोखराज के प्रभारी बनाए गए हैं। उन्होंने रविवार को थाना पहुँच कर पद भार ग्रहण किया। कोखराज के क्षेत्र नागरिक व थाना प्रभारी के कनिष्ठ सहयोगी व क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक व थाना के सिपाहियों ने पद ग्रहण में स्वागत व बधाई दी।
Comments