दुकान सामान लेने गए युवक के ऊपर जानलेवा हमला,पुलिस बनी मूकदर्शक
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 April, 2020 17:25
- 1853

Prakash prabhaw news
कानपुर
रिपोर्ट - अमित बाजपेई
कानपुर/घाटमपुर
दुकान सामान लेने गए युवक के ऊपर जानलेवा हमला,पुलिस बनी मूकदर्शक
साढ़ थाना की चंद कदम की दूरी पर ओ पी किराना स्टोर है।कल लगभग 9 बजे पानी पुरवा निवासी अरुण पुत्र शिव प्रकाश सामान लेने ओ पी किराना गया था।इसी बीच वहां पर माधौपुर मजरा अमौर भी खड़ा था।पीड़ित अरुण के 3 हजार रुपये किसी ने पार कर दिया।जब इसकी जानकारी दुकान मालिक ओ पी को पीड़ित ने दी।तो ओ पी ने सी सी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। तो सी सी कैमरे के आधार पर उसने धर्मपाल से कहा कि मेरे पैसे दे दो।इस पर धर्मपाल आग बबूला हो गया।और अपने बेटों विनोद व अरुण पुत्र धर्मपाल को व अपने गांव के अनिल पुत्र शिवबली व पप्पू पुत्र अमर सिंह को भी बुला लिया।सभी ने पीड़ित अरुण को मारना पीटना शुरू कर दिया।अरुण अपनी जान बचाने के लिये ओ पी की दुकान के अंदर भागा तो हमलावरों ने दुकान के अंदर से खींचकर उसको मारते मारते थाना साढ़ तक ले गए।इस दौरान साढ़ पुलिस युवक को पीटते हुए मूकदर्शक बनी देखती रही।जब कि पीड़ित युवक अरूण के गम्भीर चोटे भी आई है।प्रश्न यह भी उठता है कि जब लॉक डाउन में किसी दुकान को खुलने का आदेश नही था तो यह दुकान रोज खुलती है ।तो किसका सरंक्षण या अनुमति प्राप्त है।पीड़ित ने लिखित शिकायत भी साढ़ थाने में की।ओर आरोपियों के साथ सख्ती करने की बजाय आवभगत करके उन्हें छोड़ भी दिया गया।
Comments