ठंड लगने से युवक की हुई मौत
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 January, 2021 22:26
- 439

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 13/01/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
ठंड लगने से युवक की हुई मौत
कौशाम्बी। शराब के नशे में रात भर जंगल मे पड़े रह गए एक युवक की ठंड लगने से मौत हो गयी है मामला कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र का है
जानकारी के अनुसार दीपू उम्र 32 वर्ष पुत्र रामस्वरूप कड़ा धाम निवासी शराब के बड़े शौकीन आदमी थे और वह अविवाहित थे नशे के चक्कर मे शाम को ही वह घर से निकल गए थे शराब का नशा करके वह रात भर जंगल में पड़े रह गए परिजनों ने बहुत हद तक उनकी तलाश की परंतु नही मिले भोर 4 बजे परिजनों को खबर लगी कि दीपू जंगल मे पड़ा है जिसे गर्म कपड़े से ढककर दारा नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में परिजन दिखाने गए किंतु स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी परिजनो ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी जिसे परिजन घर लाये हैं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Comments