दबंगों ने मारी गोली अधेड़ गंभीर घायल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 August, 2020 01:55
- 3410

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
दबंगों ने मारी गोली अधेड़ गंभीर घायल
कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के कोटिया गांव निवासी राजेंद्र कुमार अपने परिजनों के साथ कहीं जा रहे थे इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर राजेंद्र कुमार पर फायरिंग कर दी गई है। इस गोलीबारी में राजेंद्र के सिर में गोली लग गई है जिससे वह तड़प कर जमीन पर गिर पड़े हैं।
घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। घटना मंगलवार की बताई जाती है हमले के पीछे पुरानी रंजिश बताई जाती है और राजेंद्र प्रसाद के परिजनों ने विरोधियों के खिलाफ पूर्व में सराय अकिल थाना पुलिस को सूचना दी थी लेकिन सराय अकिल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की है।
जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद है और आरोपियों ने गोली मारकर उन्हें मौत की नींद सुलाने का प्रयास किया है। मामले की सूचना घायल के परिजनों ने पुलिस को दे दी है लेकिन खबर लिखे जाने तक हमलावरों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है।
रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी

Comments