पीड़ित का आरोप दबंग की पिटाई से पीड़ित का टूटा दांत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 August, 2020 15:05
- 2873

crime news, apradh samachar
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
24/08/2020
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
पीड़ित का आरोप दबंग की पिटाई से पीड़ित का टूटा दांत
मामला बाघराय थाना क्षेत्र के बूढ़ेपुर गांव का जहां बीती शाम पीड़ित उमाशंकर S/O अयोध्या प्रसाद जो गांव में नाप व पुलिस आने की सूचना पर वहाँ गया हुआ था।
वही से वापस आते समय रास्ते में गांव के राजकुमार उर्फ कल्लू S/o शिवदुलारे उर्फ झुल्लर ने खुन्नस बस पीछे से पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी जिससे पीड़ित उमाशंकर के दांत टूट गया।
पीड़ित के चिल्लाने पर वहां मौजूद लोगों ने दबंग से पीड़ित की जान बचाई व मामले को शांत कराया।जिसकी सूचना पीड़ित उमाशंकर मिश्र ने थाना बाघराय को दी।पुलिस मामले की छानबीन कर मामला दर्ज करने की बात कर रही है।
Comments