दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटा हुआ मोबाइल फोन, बाइक और बाइक का इंजन और पार्ट्स बरामद
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 February, 2021 14:50
- 1618

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
Report, Vikram Pandey
दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटा हुआ मोबाइल फोन, बाइक और बाइक का इंजन और पार्ट्स बरामद
ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो हथियारों के बल पर राहगीरों को लूटते थे। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल का इंजन और पार्ट्स के अलावा एक लूट की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
थाना रबूपुरा पुलिस के गिरफ्त में खड़े गौरव कुमार और विकास उर्फ गोलू दोनों ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो हथियारों के बल पर राहगीरों से लूट करते थे। एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कुछ दिनो लूट की वरदातों की शिकायते मिल रही थी। इसके लिए पुलिस की टीम गठित की आगी थी , पुलिस ने जाल बिछाकर इन दोनों लुटेरों को उस समय गिरफ्तार किया जब ये दोनों को चचूरा नहर के पास किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे थे।
पुलिस ने इनके पास लूट की मोटरसाइकल और हथियार बरामद किया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर ऑनर कंपनी का स्मार्टफोन एक मोटरसाइकिल के पार्ट्स और इंजन भी बरामद किया है। इन पर रबूपुरा थाने में लूट और चोरी के धाराओं में मुकदमे दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Comments