दो खण्ड शिक्षा अधिकारी लखनऊ में हुए सम्मानित
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 March, 2021 18:34
- 642

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।24/03/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
दो खण्ड शिक्षा अधिकारी लखनऊ में हुए सम्मानित
कौशाम्बी। लखनऊ में हुए चार दिवसीय कार्यशाला में जिले के दो खंड शिक्षा अधिकारी भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गए हैं। इन्हें स्कूली महानिदेशक विजय करन आनंद ने प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया है। कौशाम्बी से प्रेरक ब्लाक के लिए पहले चरण में चयनित खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में सिराथू के खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार व मूरतगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पटेल ने लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला में प्रदेश के लगभग 80 खंड शिक्षा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इसमें सभी को प्रेरक ब्लाक के रूप में विकसित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। अंत में महानिदेशक ने कौशाम्बी के दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में शिक्षा को बेहतर माना गया है और इस कार्य के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। दो खण्ड शिक्षा अधिकारियों के सम्मानित किए जाने के बाद पूरा शिक्षा विभाग गर्व महसूस कर रहा है।
Comments