तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराने पर युवक की गई जान
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 August, 2020 22:15
- 1986

तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराने पर युवक की गई जान
PPN NEWS
प्रतापगढ़.... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
28/08/2020
लालगंज प्रतापगढ़:-बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही। ना जाने कितनी मौतों का इंतजार कर रहा बिजली विभाग । बिजली का पोल ले चुका है कई लोगों की जान। फिर भी रूह नहीं रेंग रही है बिजली विभाग के कान के नीचे। *घटना* लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत मिश्राइनपुर में बिजली की पोल से टकराई बाइक युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। *मृतक* युवक का नाम बृजमोहन पाल निवासी देवीलाल का पुरवा का था।
बृजमोहन अपने एक साथी के साथ अपने घर जा रहा था अचानक सड़क हाईवे पर बिजली के पोल से मोटरसाइकिल आमंत्रण होकर पोल से जा टकराई। जिसमें बृजमोहन की मौके पर मौत हो गई तथा दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल टकराने की आवाज इतनी भीषण थी कि मानों बम फट गया हो।
घटनास्थल पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना भी दी गई तथा घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। कहीं ना कहीं पूरी तरीके से बिजली विभाग की लापरवाही से मौतें हो रही हैं जो हाईवे के किनारे खंभे गड़े होने वजह बन गया है। आसपास के लोगों की माने तो अभी तक कई लोगों मौतें हो चुकी हैं और कई लोग घायल हो चुके हैं। यह पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर मिश्राइनपुर है।
Comments