इस स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव से ग्रामीणों में खुशी की लहर

इस स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव से ग्रामीणों में खुशी की लहर

PPN NEWS

इस स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव से ग्रामीणों में खुशी की लहर 

बलिया -वाराणसी 20 जनवरी,2024 ; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी  सं० 13106/13105 बलिया-सियालदाह- बलिया एक्सप्रेस के वाराणसी-छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले रेवती रेलवे स्टेशन पर एक मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया गया है। 


इस अवसर पर  रेवती स्टेशन पर  20 जनवरी,2024 शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में  सांसद समलेमपुर रविन्दर कुशवाहा द्वारा गाड़ी संo 13106 बलिया-सियालदाह  एक्सप्रेस को रेवती स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 


इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में  सांसद रविन्दर कुशवाहा ने  बलिया -सियालदाह -बलिया  एक्सप्रेस को  बलिया  जिले के रेवती रेलवे  स्टेशन पर ठहराव देने के लिए प्रधानमंत्री,  रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया । अपने संबोधन में माननीय सांसद सलेमपुर रविन्दर  कुशवाहा ने समारोह में आई रेवती की स्थानीय जनता को तथा उपस्थित रेल  अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी ।


तदुपरान्त उन्होंने  माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए  बताया  की रेल मंत्री जी से रेवती स्टेशन सम्बंधित समस्या को लेकर मुलाकात की गई थी  तो  रेल मंत्री ने कहा था कि हमें रेलवे को चौमुखी  ऊँचाई पर ले जाना है।  इसलिए रेवती की जनता को मैं आशा एवं विश्वास दिलाना  चाहता हूं कि वर्तमान में जो भी व्यवस्था उपलब्ध है आने वाले दिनों में रेवती स्टेशन पर और अधिक  सुविधाएँ उपलब्ध होगी जो अन्य बड़े स्टेशनों पर उपलब्ध होती है। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील की रेवती स्टेशन के टिकट विन्डो पर टिकट बिक्री  का पूरा ध्यान रखें ताकि रेलवे को पर्याप्त अर्निंग मिले और ठहराव स्थाई किया जाये। इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें।


इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है और  रेवती के यात्रियों की माँग एवं माननीय सांसद समलेमपुर श्री रविन्दर कुशवाहा जी के लगातार अथक  प्रयासों के परिणामस्वरूप बलिया-सियालदाह -बलिया एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत किया गया है।उन्होंने बताया कि  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु  एवं रेवती के यात्रियों की माँग पर  गाड़ी सं० 13106/13105 बलिया-सियालदाह- बलिया एक्सप्रेस के वाराणसी-छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले रेवती रेलवे स्टेशन पर एक मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया  है ।


जिसके अनुसार   गाड़ी सं- 13106  बलिया – सियालदाह एक्सप्रेस गाड़ी आज  20  जनवरी,2024 से प्रति दिन रेवती  स्टेशन पर 09:22 बजे पहुंचकर एक मिनट का ठहराव लेकर 09:23 बजे सियालदाह  के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाड़ी सं 13105 सियालदाह –बलिया एक्सप्रेस  रेवती स्टेशन पर 04:46 बजे पहुँचकर 04:47 बजे बलिया के लिए प्रस्थान करेगी  । 


इस गाड़ी के ठहराव से रेवती समेत आस-पास की जनता को छपरा ,सोनपुर, हाजीपुर, जसीडीह, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर तथा सियालदाह तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा साथ ही स्थानीय यात्रियों को बलिया,छपरा तथा हाजीपुर आने-जाने में बहुत सुविधा होगी । मैं रेवती रेलवे स्टेशन पर बलिया-सियालदाह-बलिया एक्सप्रेस के ठहराव के शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ ।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *