ट्रेन की टक्कर लगने से व्रद्ध की दर्दनाक मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 September, 2020 03:25
- 1573

ट्रेन की टक्कर लगने से व्रद्ध की दर्दनाक मौत
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
खागा/फतेहपुर
शनिवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के सुजानी पुर रेलवे क्रासिंग में ट्रेन की टक्कर लगने से एक लगभग 58 वर्षीय व्रद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सुजानीपुर गाँव निवासी रामलाल धोबी 58 वर्षीय रोज की तरह शनिवार देर शाम खेत की रखवाली करके घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान जैसे ही व्रद्ध गाँव के किनारे स्थित रेलवे लाइन पार करने लगे। तभी अज्ञात तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर लगने से व्रद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना म्रतक के स्वजनों समेत पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
आकस्मिक घटित घटना से म्रतक के स्वजनों में कोहराम मचा रहा।
जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बँधाते रहे।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Comments