ट्रैक्टर ट्राली से सवार जा रहे युवक की मौत ,व एक घायल।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 August, 2020 14:16
- 2030

ट्रैक्टर ट्राली से सवार जा रहे युवक की मौत ,व एक घायल।
महमूदाबाद ,सीतापुर।
जनपद सीतापुर में महमूदाबाद के निकट चांदपुर के आगे सुबह करीब 8:00 बजे के आस पास एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार लगभग 12 लोग पेड़ को काटने के लिए इटिया से छेदा जाने वाली रोड पर जा रहे थे। तभी अचानक एक मोड़ आने पर ट्रैक्टर को जैसे ही हल्का सा झटका लेते हुए घुमाया।तो एक शख्स जिसका नाम सानू निवासी चांदपुर लधोनी का रहने वाला बताया जा रहा है ।वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इसी के साथ एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ना चाहा लेकिन भड़के हुए ग्राम वासियों ने शव को पंचनामा के लिए ले जाने के लिए बिल्कुल मना कर दिया। ट्रैक्टर पर यूं तो लगभग 12 लोग सवार थे ।
सवार होने वाले सानू ने कभी नहीं सोचा था ।कि आज वह अपने काम की ओर जा ही नहीं सकेगा। फिलहाल गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है । और जांच पड़ताल करते हुए शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही में जुटी।
रिपोर्ट- ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर
Comments