ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 December, 2024 16:42
- 138

PPN NEWS
रिपोर्ट-दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे के ओवर ब्रिज के ऊपर बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी है, जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े हैं। एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग पहुंचे हैं। मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज बड़ी धन्नी के रहने वाले विजय पटेल उम्र 25 वर्ष पुत्र लच्छी पटेल अपने साथी कुलदीप उम्र 22 वर्ष पुत्र पाले निवासी बड़ी धन्नी के साथ बाइक से किसी काम से सैनी गए थे। सैनी से बाइक सवार वापस घर लौट रहे थे जैसे ही बाइक सवार दोनों लोग चाकवन चौराहे के ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तेज गति ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया है, जिससे बाइक समेत दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में विजय पटेल की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है और कुलदीप गंभीर घायल है दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
Comments