तालब मे डुबने से बालक की मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 May, 2020 21:05
- 1644

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । मई 20 , 2020
जीतेन्द्र कुमार , रिपोर्टर
तालब मे डुबने से बालक की मौत
कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद में आज बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गयो । जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
घटना करारी थाना क्षेत्र के अमीनपुर समरो गाँव की घटना जहाँ 10 वर्षिय बालक की तालाब मे डुबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार करारी थाना क्षेत्र के अमीनपुर समरो गाँव निवासी धन्य पुत्र अकुंश गाँव के बच्चों के साथ गाँव के बाहर बने तालब में नहाने गया था । जहाँ तालब मे डुबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सुचना पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज कर जांच में जुट गयी।
Comments