तालाब में डूबे व्यक्ति की खोज नही कर पाया प्रशाशन , परिजनों ने किया चक्का जाम
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 March, 2021 20:35
- 588

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । मार्च 19, 2021
तालाब में डूबे व्यक्ति की खोज नही कर पाया प्रशाशन , परिजनों ने किया चक्का जाम
कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद के भरवारी नगर पालिका परिषद का इंद्र पाल पुत्र दया राम ने बुधवार की रात भरवारी के गौरा में स्थित तालाब में छलांग लगा दी थी । वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया । व्यक्ति के तालाब में डूब जाने के बाद उसकी खोजबीन को प्रशासन ने गोता खोरो की भी मदद ली थी , लेकिन फिर व्यक्ति की तलाश नही कर पाए।
तालाब में डूबे व्यक्ति की तलाश में पुलिस पर लारवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से भरवारी कोखराज रोड में चक्का जाम कर दिया है । सूचना पाकर मौके पर कुछ देर बाद पुलिस पहुंच गई है पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया ।
Comments