टैक्सियों में सवारियों को भरने के बवाल में एक ई रिक्शा जला।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 September, 2020 19:45
- 1349

टैक्सियों में सवारियों को भरने के बवाल में एक ई रिक्शा जला।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद कस्बे में महमूदाबाद वाया बिसवां रोड पर टैक्सी चालको व ऑटो चालकों के बीच सवारियों को लेकर बवाल में बड़ी संख्या में ऑटो चालक बिसवाँ मार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर बीच सड़क पर सैकड़ों की तादाद में ऑटो रिक्शा खड़ा कर एक पुराने ऑटो को आग के हवाले कर दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालकों को रोड से नीचे हटवाया।और ऑटो का नेतृत्व कर रहे। दो व्यक्तियो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महमूदाबाद पुलिस जांच पड़ताल कर कार्यवाही में लगी।
रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments