टिड्डियों का प्रकोप, महामारी की संभावना
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 May, 2020 22:03
- 1715

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 27, 2020
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
टिड्डियों का प्रकोप, महामारी की संभावना
कृषि रक्षा अधिकारी ने नियंत्रण हेतु जारी किया दिशा निर्देश
कौशाम्बी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रयागराज इन्द्रजीत यादव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य से लगे हुए म० प्र० के जनपदों में टिडडी दल के प्रकोप देखा गया है यह टिडडी दल 2-3 किमी० तक फैला होता है तथा करोड़ों की संख्या में टिडडी लगभग दो से ढाई इन्च लम्बें कीट होते है जो कुछ ही घंटों में पूरी फसल को खा सकते हैं यह कीट शाम को छ से आठ बजे के बीच जमीन पर आकर बैठ जाते हैं तथा रात्रि में हरे पत्तों को खा जाते हैं इस प्रकार टिडडी दल एक महामारी का रुप ले लेता है अतः जनपद प्रयागराज में टिप टिडडी दल के प्रदेश के सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए निम्नलिखित नियंत्रण के सलाह दी जाती है l
1- यांत्रिक उपाय:- टिडडी दल के नियत्रंण हेतु अपने खेत के चारों तरफ धूओ करना/ पटाखे बजाना/ ढोल, नगाड़ा, टिन, ड्रम, डीजे, बजाकर शोर किया जाय, जिससे टिडडी दल आपके खेतों में नहीं प्रवेश कर सके l
2- रासायनिक नियंत्रण:- टिडडी दल के नियंत्रण हेतु आवश्यकता पड़ने पर कृषी रक्षा रसायनों का छिडकाव पावर स्प्रेयर, ट्रक्टर चलित स्प्रेयर, फुट स्प्रेयर मशीन, अग्निशमन देकर वाहन के द्वारा भगाया जा सकता है l
किसान भाई टिडडी दल के प्रकोपप्रको कि स्थित में किसी भी जानकारी हेतु लोकस्ट कन्ट्रोल आर्गेनाइजेशन फरीदाबाद अथवा केन्द्रीय एकीकृतनासी जिव प्रबंधन केन्द्र लखनऊ के फोन नंबर - 0522-2732063 अथवा कृषि निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के कन्ट्रोल रुम -0522-2205867 पर सूचित करें, जिससे टिडडी दल का ससमय नियंत्रण किया जा सके l
Comments