पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया निरीक्षण
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 February, 2021 20:48
- 2573

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया निरीक्षण
रायबरेली- पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने लालगंज कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक के थाने पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित भवन महिला हेल्प लाइन कार्यालय का उद्घाटन किया।और थाने के कंप्यूटर कक्ष, बैरिग रूम,भोजनालय,हथियार माल खाना, पुरुष हवालात,महिला हवालात व पुलिस थाने के मेस का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई का भी अवलोकन किया। इस दौरान थाने के विभिन्न मामलों के बारे में विभिन्न मामलों में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार से जानकारी ली।
हथियार मालखाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में बनी रहे नव निर्मित भवन के विषय में भी जानकारियां ली और जल्द पूरा काम करने के दिशा निर्देश दिए गए। और समाधान दिवस के दौरान आए हुए फरियादियों की जन समस्याएं भी सुनी और जल्द समस्याओं का निस्तारण करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। और आगामी होने वाले पंचायती चुनाव को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं जिसको लेकर पुलिस कर्मियों के साथ बैठक किया गया बैठक के दौरान रणनीति बनाई जा रही है। इस दौरान उप जिला अधिकारी विनय कुमार मिश्रा सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी समेत अन्य पुलिस अमला मौजूद रहे।
Comments