कानून व्यवस्था एवं आगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया बछरावां थाने का निरीक्षण
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 February, 2021 21:59
- 2612

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
कानून व्यवस्था एवं आगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया बछरावां थाने का निरीक्षण
रायबरेली - जनपद में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए आज पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बछरावां थाने का निरीक्षण किया गया इस मौके पर उन्होंने थाने में बन रहे नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया और निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री का भी परीक्षण किया। निर्माण में प्रयुक्त सामग्री मानक के अनुरूप रही।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान माल खाना, रसोई घर में भोजन की गुणवत्ता कंप्यूटर रूम, अपराध पंजिका, मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्पलाइन, निस्तारित अपराधों की दूरभाष द्वारा जानकारी भी प्राप्त की गई इस मौके पर थाने के पुलिसकर्मियों की परेड भी करवाई गईएवं चौकीदारों से उनकी समस्याओंके बारे में जानकारी के साथ साथ आगामी पंचायत चुनाव को लेकर वार्ता की गई और उनकी ग्राम सभाओं के अंदर मौजूद अराजक तत्वों की जानकारी भी ली गई, और प्राप्त समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया।
इसी के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकीदारों को अतिशीघ्र एक एक पगड़ी व साइकिल देने की भी घोषणा की गई ,पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान बछरावां थाना अध्यक्ष राकेश सिंह व पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार अनिल सिंह महिला कांस्टेबल सहित समस्त स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
Comments