भवेश कुमार सिंह को उ0प्र0 का नियुक्त किया गया मुख्य सूचना आयुक्त

भवेश कुमार सिंह को उ0प्र0 का नियुक्त किया गया मुख्य सूचना आयुक्त

PPN NEWS

भवेश कुमार सिंह को उ0प्र0 का नियुक्त किया गया मुख्य सूचना आयुक्त 


भवेश कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर चयन के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई तीन सदस्यीय समिति की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई थी जिसके बाद फाइल को मंजूरी के लिए राजभवन भेज दिया गया था जिस पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दस्तखत कर दिए। इसके बाद अधिसूचना जारी कर दी गई।

भवेश कुमार बीते साल  डीजी इंटेलिजेंस के पद से रिटायर हुए। इससे पहले राज्य के तीसरे चुनाव आयुक्त जावेद उस्मानी थे, जिनका कार्यकाल 19 फरवरी 2019 को खत्म हो चुका है। उसके बाद से यह पद रिक्त चल रहा है।

भवेश कुमार भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश काडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी रहे हैं। वह अलीगढ़, मऊ, मथुरा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, प्रयागराज, बरेली सहित कई जिलों में बतौर आईजी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

बता दें कि इस पद के लिए  68 अर्जियां आई थीं। जिनमें से पांच आवेदन अलग-अलग कारणों से अपूर्ण पाए गए थे। इन पर विचार नहीं किया गया।  इन आवेदनों में उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रभात कुमार और प्रतीक्षारत आईएएस गुरदीप सिंह के आवेदन भी शामिल थे। इन दोनों के आवेदन कार्मिक विभाग से अग्रसारित होकर प्रशासनिक सुधार विभाग को नहीं मिले थे इसलिए इन पर विचार नहीं किया गया। हालांकि, प्रभात कुमार और गुरदीप सिंह ने कार्मिक विभाग को भेजे गए आवेदन की एक-एक प्रति प्रशासनिक सुधार विभाग को भी भेजी थी।

नियम है कि अगर आवेदनकर्ता वर्तमान में किसी सरकारी सेवा में है तो संबंधित प्रशासनिक विभाग के माध्यम से एनओसी के साथ आवेदन आने पर ही उसे स्वीकार किया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांगजन कल्याण विभाग में कार्यरत डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव, अमरेंद्र चंद्र श्रीवास्तव और एक अन्य का आवेदन बैंक ड्राफ्ट न होने के कारण रद्द किया गया था।

जस्टिस अनिल कुमार छह अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट से सेवानिवृत हुए थे। इसके अलावा एक अन्य सेवानिवृत जस्टिस सबीबुल हसनैन ने भी आवेदन किया था।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *