सूबेदार सिंह ग्राम विकास बैंक शाखा के प्रतिनिधि निर्वाचित, समर्थकों मे खुशी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 September, 2020 23:00
- 2814

PPN NEWS
प्रतापगढ़,, ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
01/09/2020
सूबेदार सिंह ग्राम विकास बैंक शाखा के प्रतिनिधि निर्वाचित, समर्थकों मे खुशी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की शाखा के प्रतिनिधि के निर्वाचन मे सांगीपुर के राजमतीपुर गांव निवासी सूबेदार सिंह निर्वाचित घोषित किये गये। ब्लाक मुख्यालय पर हुए निर्वाचन मे चार सौ सात मत पडे। इनमे से बीस मत अवैध घोषित किया गया। निर्वाचित सूबेदार सिंह को दो सौ छियासी तथा उनके एक मात्र निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता कन्हैयाबक्श सिंह को मात्र एक सौ एक मत ही हासिल हो सका। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने मतगणना के बाद परिणामो की घोषणा करते हुए निर्वाचित प्रतिनिधि सूबेदार सिंह को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। सूबेदार सिंह के प्रतिनिधि निर्वाचित होने को लेकर समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं मे खुशी छा गयी। पूर्व प्रमुख रमेश बहादुर सिंह, भाजपा नेता बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू, अधिवक्ता राममोहन सिंह, अधिवक्ता राव वीरेन्द्र सिंह आदि ने सूबेदार सिंह के प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर प्रसन्नता जताई। वही नवनिर्वाचित प्रतिनिधि सूबेदार सिंह ने मतदान करने वाले प्रतिनिधियो व समर्थको के प्रति सहयोग के प्रति आभार जताया।
Comments