सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों ने मोहनलालगंज कस्बे में निकाली जागरूकता रैली

सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों ने मोहनलालगंज कस्बे में निकाली जागरूकता रैली

सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों ने मोहनलालगंज कस्बे में निकाली जागरूकता रैली

रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल 

मोहनलालगंज।सड़क सुरक्षा को लेकर गुरूवार को मोहनलालगंज कस्बे में एएसएन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली।एसीपी रजनीश वर्मा ने जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। तख्तियों पर लिखे जागरूकता संबंधी स्लोगनों के माध्यम से छात्रो ने सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता की अलख जगाई।रैली कस्बे का भ्रमण करने के बाद स्कूल में आकर समाप्त हुई।

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में शामिल छात्रो ने लोगो को जागरूक करते हुये कहा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे। कार चलाते समय हमेशा सीट-बेल्ट बांधेंगे। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने स्वजन से पालन कराएंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रण भी दिलाया गया। कहा कि अधिकतर मार्ग दुर्घटनाएं यातायात नियम का पालन न करके के चलते होती हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन खुद करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मार्ग दुर्घटना में अगर कोई घायल दिखता है तो संवेदना दिखाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जरूरी हो तो उसे अस्पताल तक भेजने में मदद करें यह सच्ची मानवता है।इस मौके पर चौकी इंचार्ज वीर बहादुर दूबे व उपनिरीक्षक अतुल सिंह समेत स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *